जहानाबाद, नवम्बर 4 -- सड़क पर फैला है गंदा पानी, आम लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी राज्यस्तरीय भारोतोलन विद्यालयखेल प्रतियोगिता होने से पानी की हो रही है विशेष उपयोग जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के गांधी मैदान स्थित खेल भवन के समीप सड़क पर पानी फैलने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। मोहल्लेवासी किसी तरह इस सड़क से आवाजाही कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से गांधी मैदान स्थित खेल भवन का निर्माण कराया गया है। लेकिन खेल भवन से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे खेल भवन में उपयुक्त होने वाली पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अभी वर्तमान में राज्य स्तरीय भारोतोलन विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन से सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी यहां आए हुए है...