लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। इस क्रम में शहर में 22 नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यह लीग आयोजित की जायेगी। दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और केंद्रीय खेल व युवा मामला मंत्रालय के संयुक्त प्रयास आयोजित होने वाली इस लीग में शहर भर की महिला एथलीट दम दिखायेंगी। यह जानकारी लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट के निर्देशन में यह लीग देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने को इस लीग आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल ...