गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- - प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्केटिंग, क्रिकेट, एथलेटिक, शतरंज और रस्सी कूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया दम गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजनगर स्थित डीपीएस में चल रही अंतर्विद्यालय खेल प्रतियोगिता खेल बसंत में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। क्रिकेट अंडर-14 में डीपीएस राजनगर और वनस्थली स्कूल की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। आज मैच का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को स्केटिंग, क्रिकेट, एथलेटिक, शतरंज और रस्सी कूद प्रतिस्पर्धाएं हुईं। एथलेटिक फर्राटा दौड़ बालक वर्ग में केडीबी स्कूल के वैदिक, अरिकेत जोशी व मो. सूद, मरियम स्कूल के अभिराज तथा डीपीएस राजनगर के दिव्यम त्यागी विजेता रहे। जबकि बालिका वर्ग में आयत हयात, कीर्ति, नीलाक्षी, अनन्या तथा चार्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्केटि...