जौनपुर, फरवरी 22 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का का आयोजन किया गया। पीयू की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कुलपति ने छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। कुलपति ने महाविद्यालय में 30 किलोवॉट के सोलर संयंत्र, नवीन शौचालय कक्ष का लोकार्पण तथा नवीन प्रखण्ड का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आरडीसी परेड में चयनित हुए एनसीसी कैडेट जय किशन मिश्र, एथलीट खुशी सिंह एवं आदित्य उपाध्याय तथा महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सन्तोष कुमार सिंह को उ...