लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। एआईएफएफ आई लीग अंडर-18 का क्वालिफायर मुकाबला सोमवार को लखनऊ फॉल्कंस और नार्दर्न यूनाइटेड के बीच खेला गया। इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर खेले गए मैच में दोनों टीमों में रोमांचक जंग देखने को मिली। यह मुकाबला 0-0 से ड्रा हो गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपना लिया। एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किये। दोनों टीमों में धुरंधरों की भरमार दिखी। पहले और दूसरे हॉफ दोनों में टीमों ने खिलाड़ियों की पोजीशन के साथ रणनीति में भी बदलाव किये लेकिन गोल करने में किसी टीम को सफलता नहीं मिली। अंत में यह मुकाबला गोल विहीन ही समाप्त हो गया। लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल के अनुसार क्वालिफायर का अगला मैच रस्तोगी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर 8 अक्तूबर को खेला जायेगा। इस मुकाबले में टेक्ट्रो ल...