चाईबासा, जून 23 -- चाईबासा। ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से विभिन्न खेलों से उभरते छ: खिलाड़ियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह टाटा रोड स्थित स्थानीय रेस्टोरेंट में किया गया। सम्मान पाने वालों में फुटबॉल से जयपाल सिरका, बॉक्सिंग से सुश्री कनिष्का कुमारी गोराई , बैडमिंटन से यशवर्धन जोशी, तीरंदाजी से सुश्री अंजलि पूर्ति , शतरंज से मनीष शर्मा,योगासन से दीक्षा स्वर्णकार शामिल है। सभी को डा, सौम्य सेन गुप्ता,डा शिव कुमार प्रसाद, आशीष बिरुआ, काबु दत्ता तथा गारदी मुंडा ने सम्मानित किया। अध्यक्ष देव कुमार बनर्जी ने कहा लगातार तीन वर्षो से कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है जो अपने शहर, राज्य और दे...