चाईबासा, नवम्बर 13 -- चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की 60साल के उपर के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 16 नवम्बर को किया जाएगा।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष डी,के, बनर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को रवीन्द्र भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा,सभी जांच नि, शुल्क होगी। शिविर में बुजुर्गों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,कान और आंख के अलावा विभिन्न बीमारियों की जांच की जाएगी।उक्त शिविर में डा, शिव प्रसाद,डा,सोमय सेन गुप्ता, डा, जगन्नाथपुर हेंब्रम,डा, गजेन्द्र नायक,डा, मनोज सिंह मुंडा के अलावा एएनएम उमा रानी दोराइबुरु,नेत्र सहायक कविता महतो, करूणा टोप्पो , एमपीडब्ल्यू और प्रशिक्षु एएनएम अपना योगदान देंगे। उन्होंने 60साल के ऊपर के बुजुर्गों से अपील की है कि शिविर में आकर जांच कराए और स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

हिंदी ...