चाईबासा, नवम्बर 10 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी की अध्यक्षता में रविवार को रवींद्र भवन पार्क में हुई। बैठक में बताया गया कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रवींद्र भवन में किया जाएगा। शिविर में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कान और आंख के अलावा विभिन्न बीमारियों की जांच की जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच शिविर चलेगा। बैठक में शीतल बागे, मतलूब आलम, रमेश दास,मानस घोष,एम,बिहारी, सूर्यकांत, सुनील साव और सुरसेन टोपनो समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...