चाईबासा, सितम्बर 14 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की एक बैठक रविवार को सनातन धर्मशाला में समिति के अध्यक्ष डी,के बनर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 अक्तूबर को बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोज किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 60से 65,65से 70 और 70से उपर के आयु के प्रतिभागी भाग लेंगे।इसी तरह से महिला वर्ग में 60 साल से ऊपर के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता 5 अक्टूबर 2025को सुबह 6बजे होगी। प्रतियोगिता कचहरी तालाब के समीप सामुदायिक भवन के पास से होगा। बैठक में कहा गया है कि इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन उसी समय ही किया जाएगा। बैठक में एक और निर्णय लिया गया है कि आगामी नवम्बर महीने में एक मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा।जिस में विशेष रूप से कान,आंख,शूगर और रक्त...