साहिबगंज, जून 11 -- साहिबगंज। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सिदो कान्हु स्टेडियम परिसर स्थित चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में बालक आवासीय एवं डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र तथा खेलो इंडिया कुश्ती बालक एवं बालिका प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं का मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 80 प्रशिक्षु खिलाड़ियों की हीमोग्लोबिन, वजन एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रशिक्षुओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य जांच में डॉ. अमित कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, साहेबगंज शहरी), स्वास्थ्यकर्मी मोनू मैथ्यू मुर्मू, भवानी कुमारी साहा, रीता कुमारी एवं सुनील सोरेन की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही खेल प्रशिक्षक योगेश यादव एवं प्रकाश सिंह बा...