मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। भारतीय सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति का युवाओं में जज्बा भरने के लिए वॉर मेमोरियल को पारंपरिक देखने के स्थान से उन्नत कर एक करके सीखने और अनुभव करने के इंटरेक्टिव एडवेंचर जोन में तब्दील किया है। इस परिवर्तन का सबसे रोमांचक पहलू फिटनेस ऑफ ए सोल्जर हाथों हाथ अनुभव क्षेत्र विकसित किया गया है। यहां सैनिकों की फिटनेस से लेकर दिनचर्या और कठिन प्रशिक्षण अभ्यासों को आम जनता विशेषकर छात्रों के लिए सुभल बनाया गया है। इसमें सिक्स इन वन शारीरिक बाधा कोर्स पूर्ण से बनकर तैयार किए जा चुके हैं। इसके अलावा इंडियन डिफेंस मल्टी लेवल रोप्स कोर्स के तहत माउंटेन क्लाइंबिंग, आपरेशन बैलेंस बीम, जैसे नाम दिए गए हैं। इसके अलावा तकनीकी चमत्कार वीआर रोमिंग भी बनाए गए हैं। इसके तहत मिशन आधारित वर्चुअल रिएलिटी गेम है जो खिलाड़ी को...