पिथौरागढ़, मई 30 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस ने खेल प्रशिक्षकों के हटाए जाने पर आक्रोश जताया है। शुक्रवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने बयान जारी कर कहा कि जिले के आठ विकासखंडों में करीब 30 के आसपास प्रशिक्षक की तैनाती की गई थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है। कहा कि खेल प्रशिक्षकों के हटाए जाने से जिला मुख्यालय के साथ ही धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, कनालीछीना में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी परेशान हैं। लुंठी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक तरफ तो प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की बात करती है,दूसरी तरफ खेल प्रशिक्षकों को हटाकर खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही खेल प्रशिक्षकों को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।...