लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के खेल प्रशासक, रेफरी और खेल पत्रकार सैयद जाहिद अहमद का गुरूवार को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। इनके असामयिक निधन से जिले में शोक की लहर है। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शोकाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत गहरी संवेदना व्यक्त की। पूर्व सांसद ने कहा कि सैयद जाहिद अहमद न केवल एक निर्भीक और जुझारू पत्रकार थे। बल्कि वे खेल जगत के सच्चे हितैषी और मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा खेलों के प्रचार-प्रसार और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में समर्पित कर दिया। वे हमेशा हंसमुख, मिलनसार और ज़िंदादिल इंसान के रूप में लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। लोहरदगा ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो द...