लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रत्यूष सोमवंशी (23 चौके, 4 छक्के, 97 गेंद, 160 रन) के धमाकेदार शतकीय प्रहार की बदौलत द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन के लीग मैच में जैपुरिया क्रिकेट अकादमी को 348 रनों के विशाल रनों के अंतर से पराजित किया। द क्रिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 437 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा। प्रत्यूष के साथ ही अमन सिंह ने भी आतिशी बल्लेबाजी की और 61 गेंद में 123 रन बनाये। जवाब में जैपुरिया की टीम 23.4 ओवर में 89 रन के योग पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज यश केसरी के 42 रनों के अलावा एक भी अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। द क्रिएटर्स की ओर से सतीश कुमार ने चार और ऋषि कनौजिया ने दो विकेट चटकाये। कृष्णा की सटीक गेंदबाजी लीग के अन्य मुकाबले भी विभि...