सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवान जिला के गोरियाकोठी इकाई द्वारा जयहिंद शिक्षण संस्थान के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के प्रदेश सहमंत्री मनोज गुप्ता व अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप प्रदेश सहमंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि ऐसे खेल प्रतिस्पर्धाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि खेल छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना विकसित करता है, जो उनके भविष्य के निर्माण में अत्यंत सहायक है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमांशु कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं और मूल्यांकन परीक्षा के आधार प...