सहारनपुर, नवम्बर 29 -- देवबंद। इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान वॉलीवाल में सदाकत और खो-खो में सायमा की टीम विजयी रही। लडक़ों की 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद उमर और छात्राओं में आफरीन ने बाजी मारी। लंबीकूद में बीबीए के मोहम्मद समीर और बैडमिंटन में एलएलबी की छात्रा जैनब अव्वल रहे। इस दौरान खेल प्रभारी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सुमित कुमार ने कहा कि खेल जीवन में संतुलन, सहिष्णुता व खेल की भावना विकसित करते हैं। छात्रों के लिए हार जीत को समान रूप से स्वीकार करना ही सच्ची खेल भावना है। उन्होेंने कहा कि आज खेल में रोजगार की भरपूर संभावनाएं विकसित हो चुकी हैं इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह समाज को फिट इंडिया मूवमेंट से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम ...