पाकुड़, नवम्बर 15 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा की ओर से शुक्रवार को विजय मांझी मरांडी स्टेडियम में विविध खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा के साथ हुई, जहां सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और बाल दिवस मनाने के उद्देश्य को याद किया। बच्चों ने दौड़, लंबी कूद, बिस्कुट रेस, कुर्सी रेस, मेढक रेस, गणित रेस,रस्साकूद समेत कई रोचक खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी आचार्य, दीदी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल दिवस ...