गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। विधान सभा क्षेत्र स्तर पर सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन होगा। इसमें विधानसभा स्तर पर बालक और पुरुष एवं बालिका और महिला एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, खो-खो एवं हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएगी। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने विधानसभा जमानियां के इच्छुक खिलाड़ी, जमानियां विधानसभा के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी एवं युवक और महिला मंगल दल के सभी खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 नवम्बर को ग्रामीण स्टेडियम, मिर्चा, कुसी में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...