पटना, जून 29 -- नेशनल रेफरी सेमिनार एवं नेशनल रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन हाजीगंज स्थित शांतिश्री भवन में शुरू हुआ। उदघाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा, किसी भी खेल प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल रेफरी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि रेफरी अपडेट रहेंगे, तभी हमारे खिलाड़ियों को सही मार्ग दर्शन मिलेगा। मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राजीव रंजन, पटना ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजु, महासचिव सुधीर सिंह, सुमन सिंह राठौर मौजूद थे। आईटी इन्डिया ताइक्वांडो,ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार व पटना जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...