संभल, दिसम्बर 4 -- कस्बा स्थित जुगलकिशोर इंटर कॉलेज में बुधवार को भव्य वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा पीटी प्रदर्शन और सल्यूट के माध्यम से मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद कक्षा एनसी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान आयोजित लैमन दौड़ में कनक, माही, थ्री लेग्ड दौड़ में काव्या, नीरज, विश्वास, धन विजय, बोरी दौड़ में विनय, गौरी प्रथम स्थान पर रही। टीम इवेंट्स में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यलो हाउस को पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गर्ल्स खो-खो प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने रोमांचक मुकाबले में रेड हाउस को हराकर गोल्ड मेडल जीता। कार्यक्रम में दीपक यादव, भावना यादव, पूजा सिंह, देवेश कुम...