रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- गूलरभोज। गुरुकुल एकेडमी में आयोजित संकुल स्तरीय प्राथमिक व जूनियर बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय आदर्शनगर और मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्राथमिक वर्ग में आदर्शनगर की अनम ने 50 मीटर और राधा ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में विक्रमनगर की राधिका और 400 मीटर में तिलपुरी की निकिता विजयी रहीं। जूनियर वर्ग में मदरलैंड स्कूल की कामना द्विवेदी ने 100 मीटर, जबकि वैष्णवी ने 600 मीटर और लंबी कूद में पहला स्थान पाया। कबड्डी में आदर्शनगर और खो-खो में जिज्ञासा पब्लिक स्कूल विजेता रही। जूनियर की ऊंची कूद में विद्या पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम रही। इससे पहले गुरुवार को गुरुकुल एकेडमी गूलरभोज में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य गगनदीप कौर व संकुल प्...