चंदौली, दिसम्बर 12 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बरांव में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने वाले छात्रों को विद्यालय द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उनका भव्य स्वागत एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान अभय सिंह ने विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पिछले दिनों जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, जूनियर बालक कबड्डी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर विकासखंड में अपना परचम लहराया है। जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे ने कहा कि 50 मीटर दौड़ में विद्यालय को होनहार धावक तेज बहादुर यादव ने दौड़ में जबरदस्त रफ्तार दिखाती हुए शुरुआत से ही बढ़त बरकरार रखी उसके प...