बुलंदशहर, अगस्त 31 -- पावर कॉरपोरेशन में अंर्तक्षेत्रीय, अंर्तपरियोजना, अंर्तडिस्काम प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को एमडी ने सम्मानित किया। इसमें कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग समेत विभिन्न खेलों के करीब 53 खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें बुलंदशहर के टीजी-2 समेत दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट विद्युत ऊर्जा भवन एवं बैडमिंटन हॉल विक्टोरिया पार्क में किया गया। एमडी ईशा दुहन ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सम्मानित किया गया। बुलंदशहर डिवीजन के टीजी-2 तेरस चौहान को कुश्ती और खुर्जा डिवीजन के अमित कुमार शर्मा दफेदार क...