कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडली)अंडर -17 बालक विद्यालय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में पूर्णिया, भागलपुर, तिरहुत, मुंगेर, कोसी, पटना प्रमंडल भाग लिया । पूर्णिया प्रमंडल से कटिहार के बेथल मिसन स्कूल कटिहार के 5 खिलाड़ियों का चयन तक डी.एस.ए मैदान पूर्णिया मे आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 मे भाग लिया था। जिसमे बेथल मिसन स्कूल कटिहार के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया था । चयनित खिलाड़ियों में गंगा सोरेन, मिक्का मुर्मू, सिमोन हेम्ब्रम, विकाश मुर्मू और प्रेम बेसरा है । इनके यथक प्रयास तथा शाररिक शिक्षक अमित कुमार और टीम मैनेज़र अभिषेक टुडू के मार्गदर्शन में पूर्णिया प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल मे फाइनल मु...