पीलीभीत, नवम्बर 15 -- जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज में चल रहे वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताएं गुरुवार को संपन्न हो गई। समारोह के अंतिम दिन विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओ के समापन समारोह का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित कुमार सक्सेना ने किया। कॉलेज के अध्यक्ष अरविंद कुमार सक्सेना, प्रबंधक अमरेश कुमार सक्सेना, उप प्रबंधक नीरज सिन्हा को प्रधानाचार्य प्रवीण सक्सेना द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेने की अत्यंत आवश्यकता है। प्रबंधक अमरेश कुमार सक्सेना ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया। अंतिम दिन 100 मीटर, 2...