मथुरा, अगस्त 11 -- युवा परिवर्तन टीम ने गांव कुंजेरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ प्रतिभा प्रदर्शन किया। इसमें 1600 मीटर की दौड़, लंबी कूद एवं कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं कराईं। शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने 200 मीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सागर प्रथम, पवन द्वितीय, मनीष तृतीय रहे। 1600 मीटर दौड़ में राजवीर प्रथम, गुड्डू द्वितीय, पंकज तृतीय रहे। दूसरी 1600 मीटर दौड़ में चिंकू प्रथम, नंदकिशोर द्वितीय, योगेश तृतीय रहे। लम्बी कूद में गुड्डू सैनी प्रथम, सोनपाल द्वितीय, शिवम् तृतीय रहे। कबड्डी में कप्तान नागेंद्र सिंह, भोला, करन, अनिल, प्रेम सिंह, चंद्रभान, नरेश की टीम जीती। विजेताओं को प्रधान देवी सिंह, कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष रामबा...