पाकुड़, दिसम्बर 3 -- जिदातो मिशन स्कूल परिसर में बुधवार झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा के तहत समावेशी शिक्षा की पहल को बढ़ावा देते हुए 3 से 8 कक्षा और 9 से 12 कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कल 80 बच्चे प्रतियोगिता में पंजीकृत हुए। प्रशिक्षक जयंत कुमार सरकार और संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों के लिए इवेंट में दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली निबंध प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता समेत कुल 13 इवेंट शामिल थे। तीन से आठ वर्ग में जलेबी रेस में विजेता प्रतिभागी बालक वर्गमें मनीरूल शेख प्रथम और संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान फिरदौस शेख रमजान शेख मिला, बालिका वर्ग में तीन से ...