एटा, अक्टूबर 12 -- प्राथमिक विद्यालय झकरई, तिसौली में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बाल क्रीड़ा एवं खेलकूद के तहत प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय झकरई के मैदान में हुआ। कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग से यूपीएस तिसौली विजेता रहे और द्वितीय स्थान उपविजेता यूपीएस नगला उम्मेद रहे। वहीं बालिका वर्ग से प्रथम विजेता कंपोजिट विद्यालय जटोराभान और उपविजेता यूपीएस भदुईयामठ रही। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान सागर, तृतीय स्थान नित...