सीवान, अक्टूबर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग बिहार सरकार, राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम के दूसरे दिन जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में कबड्डी, एथलेटिक्स व खो खो का मैच हुआ। वहीं, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा में फुटबॉल व रग्बी खेल का आयोजन किया गया। फुटबॉल के खिलाड़ियों व हैंडबॉल के खिलाड़ियों का ट्रायल चयन प्रक्रिया से किया गया। एथलेटिक्स में अंडर 19 आयु वर्ग में कुलदीप यादव प्रथम, रंजन कुमार यादव द्वितीय व नीतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका लंबी कूद में करिश्मा कुमारी प्रथम, लक्की कुमारी द्वितीय व सलोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में लंबी कूद में मनीषा कुमारी प्रथम, सलोनी वर्मा द्वितीय व रजन...