मेरठ, दिसम्बर 12 -- दौराला। पुलिस चौकी सकौती क्षेत्र के शाहपुर जदीद स्थित ग्रामीण स्टेडियम में गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के नेतृत्व में 77वें पीआरडी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में पीआरडी जवानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सरधना विकास खंड के बीडीओ सुनित भाटी ने अतिथियों उमेश गुप्ता, विजय बालियान, वैश्विक डबास के साथ फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। पीआरडी जवानों ने परेड प्रदर्शन करते हुए आयोजित 400 और 100 मीटर दौड़, रस्साकशी, वालीबॉल आदि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वैश्विक डबास ने बताया कि परेड प्रदर्शन में अनुराग विमल की प्लाटून ने प्रथम, बिंदिया की प्लाटून ने द्वितीय, निपुण की प्लाटून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में पीआरडी के ज...