गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर की नविका ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, जूनियर स्तर बालिका वर्ग ऊंची कूद में ईशाना ने जीत हासिल की। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की लंबी कूद में अल शिफा को प्रथम स्थान प्राप्त मिला, जबकि बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में फरमान द्वितीय स्थान पर रहे। खिलाड़ियों को विभाग की तरफ से मेडल व प्रमाण पत्र वितरित देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...