मेरठ, नवम्बर 13 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल (मदर विंग) में बाल दिवस के उपलक्ष में स्पोर्ट्स मीट हुई। प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न प्रकार की दौड़ व अन्य खेलों का आयोजन हुआ। एलकेजी व यूकेजी के नन्हे मुन्हे ने स्पोर्ट्स का बैनर, बॉल व मधुर संगीत की धुन में झूमते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने सिंपल रेस व नर्सरी के बच्चों ने फ्रॉग रेस व एलकेजी के बच्चों ने पिरामिड विद ग्लासिस गेम एंजॉय किया। यूकेजी के विद्यार्थियों ने बॉल बैलेंसिंग रेस में भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत ने सभी को खेलों की महत्ता बताते हुए कहा कि खेलकूद का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। उप प्रधान...