बक्सर, दिसम्बर 2 -- युवा के लिए ----- उत्साह आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जायेगा मेढ़क दौड़, नीबू-चम्मच दौड़ व सामान्य दौड़ आयोजित की गई फोटो संख्या- 21, कैप्सन- मंगलवार को खेल प्रतियोगिता में भाग लेते दिव्यांग बच्चे। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुनियाद केंद्र की ओर से मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के बीच अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। दरअसल, शहर अंतर्गत सेंट्रल जेल रोड के सुमेश्वर स्थान स्थित संजो समरिटन स्पेशल स्कूल में उक्त खेल प्रतियोगिता अंतर्गत मेढ़क दौड़, नीबू-चम्मच दौड़ व सामान्य दौड़ आयोजित की गई। मेढ़क दौड़ में मानस राज ने प्रथम, आदित्य कुमार ने द्वितीय व सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नीबू-चम्मच दौड़ में अर्श खान...