शामली, नवम्बर 17 -- एसडीएस कांवेंट स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दम-खम दिखाया। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता रहे बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सोमवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कांवेंट स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्राइमरी व जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं करायी गयी। सर्वप्रथम वर्ग 2 व 3 से 3 लैग रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अमनजोत व सैफ अली राणा तथा द्वितीय स्थान पर गुफरान,अवनीत तथा तृतीय स्थान पर कुनाल व लविश रहे। वर्ग 2 व 3 से 3 लैग रेस बालिका वर्ग में प्रथम आरुषि रिया तथा द्वितीय जानवी,अर्पण तथा तृतीय अज़का, आशिया रहे। इसके बाद रेल रेस वर्ग 2 व 3 बालिका वर्ग में प्रथम आशिया,अर्शी,महिमा,अंशिक...