अलीगढ़, नवम्बर 22 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा शहर का आयोजन शनिवार को किया गया। मल्टीपरपज हॉल स्टेडियम अलहदादपुर धनीपुर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में खंड विकास अधिकारी धनीपुर सुरेश चंद्र गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अर्जुन सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोधा राजदीप चौधरी, कपिल शर्मा ने बताया की सब जूनियर,जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती कबड्डी वालीबाल बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा अधिकारी धनीपुर ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी सा...