मेरठ, अक्टूबर 17 -- दौराला। रूहासा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालयी न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधान जरीफ मलिक, केपी जाटव ने शुभारंभ किया। खो खो में कैली उच्च प्राथमिक विद्यालय और कबड्डी में रूहासा उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम विजेता रही। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जुबैर प्रथम, आशीष द्वितीय, मुकीम तृतीय रहा। बालिका वर्ग में अंशु ने प्रथम, जुबैरिया द्वितीय, जानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में जुबैर प्रथम, सावेज द्वितीय, आशीष तृतीय रहा। बालिका वर्ग में अंशु प्रथम, जानवी द्वितीय और मानवी तृतीय रही। उच्च प्...