बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- नगर के यमुनापुरम स्थित मॉर्डन स्कूल में चल रहे इंटर खेल हाउस का शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समापन दिवस पर छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाई। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त नायक गुड्डू, प्रबंधक डा. सुधीर अग्रवाल, डा. सुरेश चंद्र गर्ग, राजेश गर्ग, सौरभ गुप्ता व प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्कूल के चारों हाउस आज़ाद, बॉस, भगत एवं पटेल हाउस के छात्रों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल छात्रों के शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन आत्मविश्वास नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना को सुदृढ़ करते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल प्रतियोग...