हापुड़, दिसम्बर 17 -- तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज हापुड़ में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें विद्यालय की सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग की छात्राओं ने खो खो कबड्डी, भाला फेंक, गोला फेंक, रेस 100 मीटर, 200 मीटर एवं रिले रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक हरीराज सिंह त्यागी एवं कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विद्यालय की संस्थापिका कुंती देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश त्यागी ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक हरीराज सिंह त्यागी ने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। पढ़ने लिखने या मानसिक श्रम...