उत्तरकाशी, दिसम्बर 7 -- भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में आगामी 14 दिसम्बर से प्ररांभ होने जा रही क्रीड़ा प्रतियोगिता में वरूणाघाटी क्षेत्र की महिलायें प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखायेंगी। जगन्नाथ धाम खेल एवं जलकल्याण समिति की ओर से महिलाओं के लिए पारंपरिक खेलों का आयोजन कर उनको निशुल्क प्रवेश का अवसर दिया है। नगर पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते जगन्नाथ धाम खेल एवं जलकल्याण समिति साल्ड के अध्क्ष अजय राणा ने बताया कि पहली बार वरूणाघाटी क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं सहित ग्रामीण महिलाओं को भी अवसर दिया गया है। समिति के सरंक्षक बलवीर राणा ने प्रतिभाग करने वाली महिलाओं के लिए विलुप्त हो रहे पांरपरिक खेल रस्सा कस, पिठ्ठाग्राम, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगितायें रखी गई है। जिसमें वरुणाघ...