उन्नाव, नवम्बर 20 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पीटीसी मैदान में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक श्रीकांत कटियार ने किया। यहां कबड्डी खो-खो, दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में भुल्भुलिया खेड़ा स्कूल के सत्यवान, द्वितीय नीरज सरहा सकतपुर रहे। बालिका वर्ग से 50 मीटर की दौड़ पर गंगादासपुर कंपोजिट विद्यालय की सपना प्रथम, वैशाली प्राथमिक विद्यालय मौहाई द्वितीय स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय भड़शर नौशहरा का सुहैल 200 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय दबौली विजेता रही, वहीं खो खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भड़शर नौशहरा विजई रहा। इस मौके पर शिक्षकों के अलावा...