बागपत, जनवरी 29 -- मवीकलां गांव में आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दम दिखाया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग सब जूनियर में अजय, बालिका वर्ग में अनन्या, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर में आर्यन, बालिका वर्ग में दीपांशी, 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में हर्षित, 400 मी सीनियर बालक वर्ग में शाहरुख खान, 800 मी बालिका वर्ग जूनियर में नंदिनी, 800 मी सब जूनियर बालक वर्ग में अर्पित शर्मा, बालिका वर्ग में प्रियांशी, 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर में विशु, 400 मीटर दौड़ बालिका सीनियर वर्ग में स्नेह ने बाजी मारी। फुटबॉल सीनियर की टीम में मवीकलां की टीम प्रथम रही। विजेताओं को क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मान...