सहारनपुर, नवम्बर 27 -- सेंट मैरिज अकैडमी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का फाइनल दिन शुक्रवार को शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। छात्राओं के लिए जूडो, बास्केटबॉल, रस्सा खींच और खो-खो तथा छात्रों के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के फुटबॉल में ग्रीन हाउस ने येलो हाउस को हराकर जीत दर्ज की। खो-खो बालिका वर्ग में येलो हाउस की छात्राओं ने कड़े मुकाबले में ग्रीन हाउस को पराजित किया। रेड और ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्रमुख खिलाड़ी फादर सेंट दियागो, कोच नीरू त्यागी, मोहम्मद शाद, तेजस्वी और जतिन रहे। शिक्षकों में वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, अमित, रुचि शार्प, रूबी जैन, हेमंत ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन ...