बाराबंकी, नवम्बर 13 -- बाराबंकी। सिद्धौर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम जीयनपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे कारेदेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 मेडल जीतकर अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आरती रावत द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं एवं छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्रा दिव्या ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शालिनी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में 11 फीट 8 इंच की प्रभावशाली छलांग लगाकर दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक...