जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही संगीता लाभार्थियों के बीच ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरणों का हुआ वितरण अरवल, निज प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम् में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष नगर परिषद् साधना कुमारी, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम समिति धर्मेन्द्र तिवारी, मिथलेश यादव, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग माला कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ सुनैना कुमारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों के बीच ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी, इलेक्ट्...