देहरादून, दिसम्बर 29 -- श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का में स्कूली छात्रों ने अनुशासित होकर खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक जसवीर मारवाह, विद्यालय समिति सदस्य तजेंद्र पाल सिंह, प्राचार्य अवतार सिंह चावला ने संयुक्त रूप से किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों, रणजीत सिंह हाउस, उधम सिंह हाउस, भगत सिंह हाउस एवं महाराणा प्रताप हाउस के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं अनुशासन से प्रतिभाग किया। आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग के लिए चम्मच रेस, बुक बैलेंस रेस, मेंढक रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताएं हुई। वहीं सीनियर वर्ग में खो-खो, रस्साकस्सी जैसी प्रतिस्पर्धात्मक खेल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों में विशेष रोमांच भर दिया। विद्या...