आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ,संवाददाता। शहर के स्थानीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम रविंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद उन्होंने स्काउट गाइड ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की सलामी, मशाल दौड़ और कबूतर उड़ाकर कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया। मुख्य अतिथि डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में बच्चों का उत्साह कबिले तारीफ है। इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे जीतने के लिए नहीं सीखने के लिए आते हैं। खेल के निर्णायक अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ खेल की निष्पक्ष भाव...