मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- गोरौल, हिसं। पीएम श्री 2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय गोरौल में मंगलवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों ने साइकिल रेस, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी, बॉल फेंक आदि स्पर्धा में अपना दमखम दिखाया। इसमें 10वीं कक्षा की अंशुप्रिया, सिद्धि रानी, पल्लवी, प्रियदर्शनी, नवम की प्रियांशु, नफीसा एवं अन्य विजेताओं और उपविजेता को मेडल, प्रशस्ति पत्र व सील्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी को नगर पंचायत गोरौल की उपाध्यक्षा धनमंती देवी, वार्ड 7 की सदस्या अंजू देवी, महावीर प्रसाद ने पुरस्कृत किया। मंच का संचालन शिक्षक श्याम कुमार ने किया। मौके पर रवीन्द्र कुमार, सुभाष चंद्र यादव, राजीव नयन झा, प्रशांत कुमार, रविकांत, प्रियंका, सुरेंद्र पांडे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...