हाजीपुर, अगस्त 31 -- महुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन शनिवार को महुआ के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनकी प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। महुआ के मिडिल स्कूल मिर्जानगर, मकसूदपुर ताज, उच्च विद्यालय नीलकंठपुर, शाहपुर चकूमर, उच्च विद्यालय बिशनपुर अररा आदि में स्कूली बच्चियों के द्वारा पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ गीत संगीत का कार्यक्रम पेश किया गया। संत जोसेफ स्कूल सिंघाड़ा में सीमा कुमारी और सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। आररा में मधुमाला कुमारी कैन नेतृत्व में छात्रा रैशनी, संजू, दिव्या, अनीशा, पुष्पांजलि, करिश्मा, मनीषा, मोनिका, राजनंदिनी, प्रिया, शगुफ्ता, सलोनी, आकांक्षा, अनुष्का, निधि, कल्याणी, संगीता, रेणु आदि थे। महुआ-06-महुआ के स्कूल में...