मेरठ, दिसम्बर 18 -- सरधना। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुवा में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती और पीईटी अमित कुमार के नेतृत्व में अंतिम दिन की प्रतियोगिताएं हुईं। सीनियर बालिका वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में वैष्णवी प्रथम, सीनियर बालक वर्ग तथा जूनियर बालक वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में शान मलिक तथा सहरान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ का फाइनल, गोला फेक, भाला फेंक, ऊंची कूद व लंबी कूद का फाइनल खेला गया। पीईटी अमित कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। खेल हमें मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से स्वस्थ बनाता है। खेल हमें आत्म नियंत्रण और आत्म अनुशासन सिखाता है। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया...