सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- मेपल्स एकेडमी में चार दिवसीय ऊर्जा उत्सव -5 का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान खेल उत्सव में 50 व 100 मीटर दौड़, थ्रो बॉल, कंगारू रेस, लेमन, बकेट व टर्टल रेस सहित देवबंद। मेपल्स एकेडमी में चार दिवसीय ऊर्जा उत्सव -5 का बुधवार को शुभारंभ हुआ। खेल उत्सव में 50 व 100 मीटर दौड़, थ्रो बॉल, कंगारू रेस, लेमन, बकेट व टर्टल रेस मुख्य रहे। स्केटिंग, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, कराटे, म्यूजिक, डांस, क्रिकेट आदि गतिविधियों में छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खेल उत्सव की शुभारांभ दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। उत्सव में पहले दिन केजी विंग के बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्साह से भाग लिया। इस दौरान अभिभावक अपने बच्चों का प्रदर्शन देख प्रोत्सहित किए बिना नहीं रह सके। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रख...